स्वरक्षा से ही विश्व रक्षा होती है : बहन अंजीता

बसिया. प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला शाखा कुम्हारी की बहन बीके अंजीता ने बसिया थाना के आरक्षी निरीक्षण जेएस मुर्मू को रक्षा सूत्र बांध कर ईश्वरीय वरदान दिया. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन हमें प्रेरणा देता है कि स्वरक्षा से ही विश्व रक्षा होती है. इसमें मर्यादा रक्षा, कुल रक्षक, समाज रक्षा व हम सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 10:01 PM

बसिया. प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला शाखा कुम्हारी की बहन बीके अंजीता ने बसिया थाना के आरक्षी निरीक्षण जेएस मुर्मू को रक्षा सूत्र बांध कर ईश्वरीय वरदान दिया. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन हमें प्रेरणा देता है कि स्वरक्षा से ही विश्व रक्षा होती है. इसमें मर्यादा रक्षा, कुल रक्षक, समाज रक्षा व हम सब एक पिता परमात्मा की संतान है. आत्मिक दृष्टि से भाई भाई है. अभी वर्तमान समय ही आध्यात्मिक राखी स्वयं को बांधने और ऐसे सर्व आत्माओं को बांधने की आवश्यकता है. तभी हमारा भारत सर्वगुण संपन्न हो सकेगा. मौके पर बीके बहन सरस्वती, विनेश सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version