शाखा प्रबंधक बैंक के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा प्रहरी तैनात करें : पेंशनर समाज

गुमला. झारखंड राज्य पेंशनर समाज गुमला की मासिक बैठक वैद्यनाथ चंद्र अधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत झंडोत्तोलन 11 बजे पूर्वाह्न रखा गया है. बैठक में चर्चा की गयी कि आये दिन बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 10:01 PM

गुमला. झारखंड राज्य पेंशनर समाज गुमला की मासिक बैठक वैद्यनाथ चंद्र अधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत झंडोत्तोलन 11 बजे पूर्वाह्न रखा गया है. बैठक में चर्चा की गयी कि आये दिन बैंक परिसर में पेंशनर ठगी का शिकार हो रहे है.हाल के दिनों में दो स्थलों क्रमश : बैंक ऑफ इंडिया गुमला व एसबीआइ सिसई के पेंशनर के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. ठगी की घटना पर पेंशनरों ने कड़े शब्दों में घोर निंदा प्रकट की साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधकों से अपील की कि बैंक के सुरक्षा प्रहरी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बैंक के प्रवेश द्वार पर ही प्रतिनियुक्त किया जाये. मौके पर गंगाधर भगत, हिलारियुस तिर्की, महावीर मिश्र, विश्वनाथ दास, गौरी प्रसाद, बद्रीनाथ सिंह, युगेश्वर मिश्र, अघनू बड़ाइक, छेदी भगत सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version