अकाल पर सरकार की मंशा साफ नहीं : सरवर
एक फोटो है :8 गुम 6 में सरवर अंसारीगुमला. झाविमो प्रदेश कमेटी के सदस्य सरवर अंसारी ने कहा है कि इस बार गुमला जिले में बारिश कम हुई है. विभाग के रिपोर्ट के अनुसार मात्र 28 प्रतिशत ही धनरोपनी हुई है. इससे स्पष्ट है कि गुमला जिला में सुखाड़ हुआ है. धनरोपनी नहीं होने से […]
एक फोटो है :8 गुम 6 में सरवर अंसारीगुमला. झाविमो प्रदेश कमेटी के सदस्य सरवर अंसारी ने कहा है कि इस बार गुमला जिले में बारिश कम हुई है. विभाग के रिपोर्ट के अनुसार मात्र 28 प्रतिशत ही धनरोपनी हुई है. इससे स्पष्ट है कि गुमला जिला में सुखाड़ हुआ है. धनरोपनी नहीं होने से जिले में अकाल की स्थिति उत्पन्न होने वाली है. लेकिन सरकार अभी तक गुमला को अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया है. अकाल पर सरकार की मंशा साफ नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर अकाल क्षेत्र घोषित नहीं होता है, तो आंदोलन किया जायेगा. अंसारी ने अपह्त शिक्षक प्रकाश टोप्पो व सरोज टोप्पो को सकुशल बरामद करने के लिए गुमला पुलिस से मांग की है.