गुमला : जीजा ने दिल्ली में बेचा, भाग कर बचायी जान
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की को रिश्ते में जीजा लगनेवाले मंगलू मुंडा ने दिल्ली में बेच दिया था. जिस घर में लड़की को रखा गया था, वहां प्रताड़ित होने के बाद लड़की भाग कर दिल्ली पुलिस के पास पहुंच गयी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को गुमला लाकर सीडब्ल्यूसी […]
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के एक गांव की नाबालिग लड़की को रिश्ते में जीजा लगनेवाले मंगलू मुंडा ने दिल्ली में बेच दिया था. जिस घर में लड़की को रखा गया था, वहां प्रताड़ित होने के बाद लड़की भाग कर दिल्ली पुलिस के पास पहुंच गयी. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को गुमला लाकर सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंप दिया. लड़की से बयान लेने के बाद सीडब्ल्यूसी ने उसे अपने संरक्षण में बाल गृह के छात्रावास में रखा है.