रंका : पुलिस ने कर्री निवासी रवींद्र कोरवा को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व रवींद्र कोरवा की पत्नी ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर अपने तीन वर्ष के बच्चे को दूध में जहर देकर मार दिया था. साथ ही स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.
उन्होंने बताया कि रवींद्र कोरवा शराब के नशे में हमेशा अपनी पत्नी को मारपीट करता था. इससे प्रताड़ित होकर उसकी पत्नी ने अपने पुत्र को जहर देकर मारने के बाद स्वयं जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद से ही रवींद्र कोरवा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही थी. लेकिन पिछले दो सप्ताह से वह फरार चल रहा था. घर आने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.