चुनावी अभियान का शुभारंभ किया

चैनपुर. विधान सभा चुनाव की तैयारी के निमित शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में झारखंड विकास मोरचा की चुनावी अभियान का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष फबियानुस टोप्पो के नेतृत्व में रोड शो के साथ किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आनेवाले विस चुनाव में सभी कार्यकर्ता कमर कस लें. इस बार हम हर हाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:00 PM

चैनपुर. विधान सभा चुनाव की तैयारी के निमित शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में झारखंड विकास मोरचा की चुनावी अभियान का शुभारंभ प्रखंड अध्यक्ष फबियानुस टोप्पो के नेतृत्व में रोड शो के साथ किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आनेवाले विस चुनाव में सभी कार्यकर्ता कमर कस लें. इस बार हम हर हाल में बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करना है. चूंकि झाविमो ही राज्य का विकास कर सकती है. अनिल केसरी ने कहा कि झारखंड में भय मुक्त, स्वच्छता पूर्ण शासन झाविमो ही दे सकती है. इसलिए हम सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में नये लोगों को झाविमो की सदस्य बना कर बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत बनावें. मौके पर हसमत खान, जुरूल कुजूर, सामवेल उरांव, सरवर खान, छोटू ठाकुर, फरीद खान, अजय नायक, पास्कल टोप्पो सहित कई दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version