शिक्षकों की हत्या के खिलाफ बंद रहा गुमला

एक फोटो है :10 गुम 6 में टाचर चौक के समीप एनएच जाम करते कैथोलिक संघप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के डुमरटोली निवासी व बंसरी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो व उनकी बहन शिक्षिका सरोज टोप्पो की हत्या के खिलाफ रविवार को गुमला बंद अभूतपूर्व रहा. ख्रीस्तीय समाज के लोग भी सड़क पर उतरे. सुबह छह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

एक फोटो है :10 गुम 6 में टाचर चौक के समीप एनएच जाम करते कैथोलिक संघप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के डुमरटोली निवासी व बंसरी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो व उनकी बहन शिक्षिका सरोज टोप्पो की हत्या के खिलाफ रविवार को गुमला बंद अभूतपूर्व रहा. ख्रीस्तीय समाज के लोग भी सड़क पर उतरे. सुबह छह बजे से ही शहर के प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया गया. दुकानें स्वत: बंद रहीं. रक्षाबंधन को देखते हुए दिन के एक बजे कैथोलिक संघ के लोगों ने जाम हटा लिया. इससे पहले दिन के एक बजे टावर चौक के समीप सीओ अलका कुमारी ने पीडि़त परिवार को अंतिम क्रियाकर्म के लिए 10 हजार रुपये दिया. कैथोलिक संघ के सेतकुमार एक्का व भूषण तिर्की ने एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे को चार सूत्री मांग पत्र सौंप. मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, नौकरी व हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.नम आंखों से अंतिम विदाई दियासंत पात्रिक महागिरजाघर में मिस्सा पूजा के बाद कब्रिस्तान में दोनों भाई- बहनों को दफनाया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में शिक्षक, ख्रीस्त व अन्य समुदाय के लोग पहुंचे. नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी. उस वक्त परिवार के साथ गुमला के लोग भी रो पड़े.धनबाद एसपी अंतिम क्रियाकर्म में शामिल हुएअपने चचेरे भाई-बहन के अंतिम क्रियाकर्म में धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो भी शामिल हुए. इसके बाद डुमरटोली स्थित आवास में गुमला एसपी भीमसेन टुटी के साथ बातचीत कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की रणनीति बनायी. तृणमूल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की पीडि़त परिवार के घर पहुंचे. घटना की निंदा की. मुआवजा दिलाने के लिए सरकार से बात करने का वादा कियाएसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी बनीशिक्षकों द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लेने की शिकायत करने के बाद उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव के निर्देश पर एक जांच कमेटी बनायी गयी है. एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में जांच होगी. 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version