राखी खरीदने गये भाई की हत्या

धरधरी नदी के समीप फेंका हुआ मिला शवदो फोटो है :10 गुम 28 में शव देखते लोग10 गुम 29 में जीतवाहन का शवप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर थाना क्षेत्र के तेरवापाट निवासी जीतवाहन उरांव (17) की शनिवार शाम अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह उसका शव धरधरी नदी के समीप फेंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:00 PM

धरधरी नदी के समीप फेंका हुआ मिला शवदो फोटो है :10 गुम 28 में शव देखते लोग10 गुम 29 में जीतवाहन का शवप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर थाना क्षेत्र के तेरवापाट निवासी जीतवाहन उरांव (17) की शनिवार शाम अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह उसका शव धरधरी नदी के समीप फेंका हुआ मिला. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया है. पिता विमल उरांव ने बताया कि शनिवार को जीतवाहन अपनी बहन के लिए राखी खरीदने बिशुनपुर बाजार गया था. इसके बाद वह नहीं लौटा. सुबह को कुछ लोगों ने शव देख कर हत्या की सूचना दी. थाना प्रभारी मणीलाल राणा ने बताया कि नदी के समीप से कुछ लोग गुजरने के दौरान शव देख कर पुलिस को सूचना दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों का पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version