हादसे में तीन लोग घायल
गुमला : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका मोड के समीप टाटा आर्या वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मो आजाद (55), इसरत प्रवीन(40) व निलोवा नाज(8) शामिल हैं. सभी बोधगया निवासी है. मो आजाद ने बताया कि बोध गया से अपने […]
गुमला : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका मोड के समीप टाटा आर्या वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मो आजाद (55), इसरत प्रवीन(40) व निलोवा नाज(8) शामिल हैं.
सभी बोधगया निवासी है. मो आजाद ने बताया कि बोध गया से अपने टाटा आर्या वाहन में सवार होकर गुमला मो जियाउल इराकी के यहां जाने के क्रम में खरका मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.