समस्याओं के लिए मिल कर आंदोलन करें

बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के बनारी ग्राम स्थित बाजार टांड़ पठारी ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अमटीपानी, कुजाम व सेरेंगदाग से डाक गाडि़यों को हटाने व सभी मालवाहक ट्रकों को नियमित रूप से बॉक्साइट लोड करने की मांग की गयी. वहीं बंगरू व सेरेंगदाग माइंस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के बनारी ग्राम स्थित बाजार टांड़ पठारी ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अमटीपानी, कुजाम व सेरेंगदाग से डाक गाडि़यों को हटाने व सभी मालवाहक ट्रकों को नियमित रूप से बॉक्साइट लोड करने की मांग की गयी. वहीं बंगरू व सेरेंगदाग माइंस के मालवाहक ट्रकों को कुजाम व अमटीपानी से हटाये जाने की मांग की गयी. एसोसिएशन ने जीइओ मैक्स कंपनी में चल रही ट्रकों का भाड़ा भुगतान मनमाने ढंग से किये जाने का विरोध किया. साथ ही सही भाड़ा भुगतान करने की अपील की गयी. बैठक में विजय कुमार ने पठारी ट्रक एसोसिएशन को एक जुट रह कर ट्रक ऑनर की समस्याओं के लिए मिल कर आंदोलन करने की अपील की. मौके पर कृष्णा प्रसाद साहू, पुनित कुमार, संजय कुमार, संतोष गुप्ता, ब्रजेश कुमार, रामदेव राम गोप, घुरन सिंह, कलेश्वर साहू, प्रेम साहू सहित दर्जनों ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version