पर्यावरण संतुलन बनाये रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य : प्राचार्य

12 गुम 23 में पौधरोपण करते प्राचार्य व अन्य.सिसई. बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई में एनएसएस कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं ने सहभागिता निभायी. पौधरोपण के क्रम में प्राचार्य शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है. पेड़ के बिना मनुष्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

12 गुम 23 में पौधरोपण करते प्राचार्य व अन्य.सिसई. बैजनाथ जालान कॉलेज सिसई में एनएसएस कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं ने सहभागिता निभायी. पौधरोपण के क्रम में प्राचार्य शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है. पेड़ के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. प्राचार्य ने कहा कि मंगलवार को कॉलेज परिसर में पौधरोपण तो किया जा रहा है, लेकिन पौधरोपण से अपनी जिम्मेवारी खत्म नहीं होती है, बल्कि उसे बचाने के लिए भी हमें जागरूक रहना होगा. डॉ मजहर इमाम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पर्यावरण का संतुलन बनाने रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य है. मौके पर एनएसएस के कोर्डिनेटर डॉ मोहन गोप, राजेंद्र उरांव, प्रो मांगे उरांव, प्रो विक्रम देव, लाल मोहन साहू, सच्चिदानंद उरांव, दिनेश साहू, अनिरूद्ध नाग, विनोद जायसवाल, सीताराम साहू, जितलाल उरांव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.