profilePicture

डुमरी प्रखंड मेें झंडोत्तोलन का समय निर्धारित

डुमरी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के समय सारणी को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन का समयावधि निर्धारित किया गया. जिसमें सरकारी संस्थान प्राथमिक विद्यालय भेड़ीताल 7 : 25, प्रोजेक्ट बालिका उवि 7 : 30 बजे, वन विभाग 7 : 40 बजे, सहकारिता बैंक 7 : 45, झारखंड ग्रामीण बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

डुमरी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के समय सारणी को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन का समयावधि निर्धारित किया गया. जिसमें सरकारी संस्थान प्राथमिक विद्यालय भेड़ीताल 7 : 25, प्रोजेक्ट बालिका उवि 7 : 30 बजे, वन विभाग 7 : 40 बजे, सहकारिता बैंक 7 : 45, झारखंड ग्रामीण बैंक 7 : 50, लैंपस 7 : 55, डुमरी थाना 8 बजे, बैंक ऑफ इंडिया 8 :05 बजे, पशु चिकित्सालय 8 : 10 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय 8 :15 बजे, बीआरसी कार्यालय 8 :20, कन्या मवि 8 : 25 बजे, प्रखंड साक्षरता समिति 8 :35 बजे, उवि टांगरडीह 8 : 40 बजे, मवि टांगरडीह 8 : 50 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 8 : 55 बजे, राजकीय होम्यिो औषधालय 9 बजे, जनता उवि नवाडीह 9 :05 बजे, केजीवी 9 :10 बजे, प्रखंड कार्यालय डुमरी 9 :15 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version