सीएम से गुमला डीसी को हटाने की मांग

प्रतिनिधि, गुमलामांडर विस विधायक सह टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुमला जिले में दोहरे शिक्षक हत्याकांड के बाद उत्पन्न हुई भयावह स्थिति की जानकारी दी है. श्रीतिर्की ने शिक्षक प्रकाश टोप्पो व सरोज टोप्पो की निर्मम हत्या के बारे में बताते हुए इनके परिजनों को मुआवजा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधि, गुमलामांडर विस विधायक सह टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुमला जिले में दोहरे शिक्षक हत्याकांड के बाद उत्पन्न हुई भयावह स्थिति की जानकारी दी है. श्रीतिर्की ने शिक्षक प्रकाश टोप्पो व सरोज टोप्पो की निर्मम हत्या के बारे में बताते हुए इनके परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है. वहीं गुमला जिले में बढ़ते अपराध को कम करने व विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. तिर्की ने कहा है कि उग्रवादी व अपराधी तांडव मचा रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं रोका जा रहा है. आम जनता दहशत में है. अब शिक्षक भी स्कूल जाने से डरने लगे हैं. उन्होंने उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए तत्काल गुमला से स्थानांतरण करने की मांग की है. तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरी मांगों को गंभीरता से लिया है. उन्होंने वादा किया है कि गुमला जिले में जो स्थिति उत्पन्न हुई है. उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल को स्वच्छ व भयमुक्त बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version