प्रखंडस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण हुआ
12 बसिया 2 में सामाजिक अंकेक्षण में उपस्थित पदाधिकारीबसिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हो गया. इसमें सभी पंचायतों का पंचायतवार मनरेगा का अंकेक्षण किया गया. जिसमें पोक्टा, बनई, आरया, ममरला व ओकबा पंचायत में संचालित योजनाओं का अंकेक्षण किया गया. साथ ही मनरेगा में मजदूरी […]
12 बसिया 2 में सामाजिक अंकेक्षण में उपस्थित पदाधिकारीबसिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हो गया. इसमें सभी पंचायतों का पंचायतवार मनरेगा का अंकेक्षण किया गया. जिसमें पोक्टा, बनई, आरया, ममरला व ओकबा पंचायत में संचालित योजनाओं का अंकेक्षण किया गया. साथ ही मनरेगा में मजदूरी भुगतान नहीं होने का मामला प्रकाश में आया. जिसके लिए बीडीओ का डिजीटल हस्ताक्षर नहीं होने के कारण भुगतान नहीं होने की बात सामने आयी. अंकेक्षण में बीडीओ नंद जी राम, प्रमुख ओरयानी बाड़ा, हरिनंदन रजक, बीपीओ ओम प्रकाश ओहदार सहित जनप्रतिनिधि, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जनसेवक उपस्थित थे.