मवेशी जब्त, तस्कर भागे
सिसई. पुलिस ने सोमवार की रात को मुरगू गांव से गाड़ी में लदा मवेशी जब्त किया है. इस में 10 गाय व एक बैल था. ये सभी चोरी के मवेशी हैं. पुलिस ने सभी मवेशी थाने में रखा है. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद पशु तस्कर हबीब अंसारी व दो गाड़ी के चालक भाग […]
सिसई. पुलिस ने सोमवार की रात को मुरगू गांव से गाड़ी में लदा मवेशी जब्त किया है. इस में 10 गाय व एक बैल था. ये सभी चोरी के मवेशी हैं. पुलिस ने सभी मवेशी थाने में रखा है. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद पशु तस्कर हबीब अंसारी व दो गाड़ी के चालक भाग निकले. इनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.