14 लैंपस को खाद-बीज खरीदने का लाइसेंस नहीं
14 लैंपस को खाद-बीज खरीदने का लाइसेंस नहीं
सिसई : किसान खुले बाजार में ऊंची कीमत में बीज व खाद खरीदने को मजबूर है. किसानों को सुगमता पूर्वक कृषि कार्य के लिए समय से खाद, बीज व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने व किसानों की उपज को खरीदने के उद्देश्य से क्षेत्र की 18 पंचायत में लैंपस बनाया गया है.
किंतु सरकार की उदासीनता के कारण प्रखंड के नगर, छरदा, लरंगो, सिसई को छोड़ कर बाकी किसी भी लैंपस को खाद, बीज खरीदने का लाइसेंस नही मिल पाया है. कृषि कार्य का आधे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रखंड के लैंपस में सरकार द्वारा यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया है.
Post by : Pritish Sahay