लघु भाषण प्रतियोगिता में शुभम प्रथम
गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन अंतर सदनीय लघु भाषण प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें प्रथम हंसराज ग्रुप से शुभम कुमार, द्वितीय दयानंद ग्रुप से आयुषी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर श्रद्धानंद ग्रुप से अपर्णा जायसवाल रही. प्रतियोगिता में […]
गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन अंतर सदनीय लघु भाषण प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें प्रथम हंसराज ग्रुप से शुभम कुमार, द्वितीय दयानंद ग्रुप से आयुषी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर श्रद्धानंद ग्रुप से अपर्णा जायसवाल रही. प्रतियोगिता में सीडी मेहर, अभिजीत झा व आलोक राणा ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस अवसर पर शिक्षक पीके मोहंती, जेके पांडेय, एसके आचार्या, आरके सुतार, आरके त्रिपाठी, आरके अधिकारी, ए मिश्रा, पीके पाठक, एम रॉय, एलएचएमएन शाहदेव, डीके सिंह, आरपी लाल, एम डे आदि उपस्थित थे.