25 तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश

आयोग ने सिसई सीओ को चेताया गुमला. झारखंड राज्य सूचना आयोग रांची के अवर सचिव ने सिसई अंचल के सीओ जोसेफ कंडुलना को चेतावनी देते हुए 25 अगस्त तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. अगर सीओ तय समय तक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आयोग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 4:00 PM

आयोग ने सिसई सीओ को चेताया गुमला. झारखंड राज्य सूचना आयोग रांची के अवर सचिव ने सिसई अंचल के सीओ जोसेफ कंडुलना को चेतावनी देते हुए 25 अगस्त तक आयोग के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. अगर सीओ तय समय तक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आयोग एक पक्षीय कार्रवाई करेगा. इस संबंध में आयोग ने सीओ को एक पत्र भी प्रेषित किया है. जिसमें सिसई के मो. सनाउल्लाह अंसारी ने सीओ से सूचना मांगी थी. जिन्होंने सूचना उपलब्ध नहीं कराया, जिसके बाद आयोग गंभीर हुआ है. आयोग ने सीओ से कहा है कि सनाउल्लाह ने आपसे तीन अक्तूबर 2013 को सूचना मांगी थी. लेकिन आपने सूचना नहीं दिया. इसके बाद सनाउल्लाह ने इसकी लिखित शिकायत राज्य सूचना आयोग से किया है. समय पर सीओ द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराना एक गंभीर बात है. इसलिए सीओ के खिलाफ आवश्यक आदेश पारित किया जा सकता है. यहां बता दें कि सनाउल्लाह ने जमीन से संबंधी सूचनाओं की मांग की थी. जिसकी जानकारी अभी तक सीओ ने अपीलकर्ता को उपलब्ध नहीं करायी है.

Next Article

Exit mobile version