गणेश पूजा पर होगा भंडारा
भरनो. गणेश पूजा को लेकर मां भवानी युवा संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनाने का निर्णय लिया. पूजा समारोह में प्रतिमा की स्थापना पंडित मुहल्ला में करने का निर्णय लिया गया. 29 अगस्त को गणेश पूजा व 30 अगस्त को विशाल भंडारे व रात्रि […]
भरनो. गणेश पूजा को लेकर मां भवानी युवा संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने धूमधाम के साथ गणेश पूजा मनाने का निर्णय लिया. पूजा समारोह में प्रतिमा की स्थापना पंडित मुहल्ला में करने का निर्णय लिया गया. 29 अगस्त को गणेश पूजा व 30 अगस्त को विशाल भंडारे व रात्रि में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर शंभु केशरी, कुणाल गुप्ता, प्रेम सिंह, गौरव केशरी, श्रवण केशरी, प्रवेश मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, अमित, अंकित सहित कई सदस्य उपस्थित थे.