विद्युत सप्लाई कर्मियों का हड़ताल 28 से
गुमला. झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में सरकार के रवैये पर क्षोभ प्रकट करते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बोर्ड व ऊर्जा मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी मानव दिवस पर काम करने वाले विद्युत […]
गुमला. झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में सरकार के रवैये पर क्षोभ प्रकट करते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बोर्ड व ऊर्जा मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी मानव दिवस पर काम करने वाले विद्युत कर्मियों का स्थायीकरण नहीं किया गया है. जबकि तीन माह के अंदर स्थायी करण करने की बात हुई थी. लेकिन वित्त निदेशक द्वारा स्थायीकरण की फाइल बार-बार वापस कर दी जा रही है. इससे विद्युत कर्मियों की नौकरी स्थायी होने पर सवाल खड़ा हो गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त को बोर्ड मुख्यालय में महाधरना, 26 अगस्त को काला बिल्ला लगा कर काम, 27 अगस्त को मशाल जुलूस निकालेंगे. वहीं 28 अगस्त से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में सुरेश इंदवार, विष्णु साहू, सोहन साहू, नीलांबर बड़ाईक, अर्जुन सिंह, चंदन कुमार, प्रभु उरांव, अजय कंडुलना, खुर्शीद अंसारी, धनंजय सिंह, सुरेंद्र साहू, कृष्णा साहू, बंधु उरांव आदि लोग थे.