फलदार पौधे से किसान हो रहे स्वावलंबी
बसिया. छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी ने बसिया प्रखंड के रायकेरा, सरूडा एवं कुरडेगा में लगभग तीन सौ एकड़ भूमि में फलदार एवं बागवानी पौधे लगा कर ग्रामीण किसानों को स्वरोजगार के लिए अच्छी पहल शुरू की है. इस संबंध में सोसाइटी के संस्थापक सह सचिव पी चौधरी ने बताया कि छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी विगत […]
बसिया. छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी ने बसिया प्रखंड के रायकेरा, सरूडा एवं कुरडेगा में लगभग तीन सौ एकड़ भूमि में फलदार एवं बागवानी पौधे लगा कर ग्रामीण किसानों को स्वरोजगार के लिए अच्छी पहल शुरू की है. इस संबंध में सोसाइटी के संस्थापक सह सचिव पी चौधरी ने बताया कि छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी विगत 18 वर्षों से झारखंड में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसी के तहत बसिया प्रखंड के सरूडा व कुरडेगा में एक सौ सोलह एकड़ में बागवानी लहलहा रही है. वहीं रायकेरा में चालीस हेक्टेयर में आम व लीची के फलदार पौधे लगा कर किसानों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. इसके अलावे समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गुमला जिले में लगभग 122 हेक्टेयर में पौधरोपण किया गया है. जिससे लगभग तीन सौ किसान लाभान्वित हो रहे हैं.