ओके ::4::: धूमधाम से मनाया जायेगा करमा पर्व संध्या
18 गुम 26 में बैठक करते लोग भरनो. करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नवाटोली स्थित पड़हाटोली भवन में प्रखंड प्रमुख हरिनंदन ओहदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चार सितंबर को करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन […]
18 गुम 26 में बैठक करते लोग भरनो. करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नवाटोली स्थित पड़हाटोली भवन में प्रखंड प्रमुख हरिनंदन ओहदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चार सितंबर को करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष हरिनंदन ओहदार, उपाध्यक्ष चीलगू उरांव सचिव सन्नी उरांव व कोषाध्यक्ष जेगा उरांव को बनाया गया. मौके पर हरिनंदन ओहदार ने कहा कि करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा. ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हमारी परंपरा व संस्कृति मजबूत होती है. मौके पर बुद्धदेव उरांव, रतिया उरांव, लछुवा उरांव, एतवा उरांव, राजेंद्र उरांव, पंचू उरांव, वंदे उरांव, धर्मदेव उरांव, सुकरा उरांव, सुशील केरकेट्टा, कृष्णा गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.