्रवज्रपात से छह बकरियों की मौत
तीन चरवाहे गंभीरकामडारा. कामडारा थाना क्षेत्र के कोन्सा जंगल में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से आधा दर्जन बकरी, एक कुत्ता की मौत हो गयी. जबकि तीन मवेशी चरवाहे क्रमश: नलिन सिंह(17), बालतू सिंह(15) व सुरेंद्र सिंह(14) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज कामडारा […]
तीन चरवाहे गंभीरकामडारा. कामडारा थाना क्षेत्र के कोन्सा जंगल में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से आधा दर्जन बकरी, एक कुत्ता की मौत हो गयी. जबकि तीन मवेशी चरवाहे क्रमश: नलिन सिंह(17), बालतू सिंह(15) व सुरेंद्र सिंह(14) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में चल रहा है. तीनों अपने-अपने बकरियों को चराने के लिए कोन्सा जंगल गये थे. शाम में साढ़े चार बजे बकरियों को लेकर वापस आने के क्रम में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से बकरियों की मौत व तीनों घायल हो गये.