:लीड के साथ::::::: धारदार हथियार से सिर काटकर शव कुएं में फेंका

15 अगस्त से गायब था जगदीश, पांचवें दिन मिला शवपिता ने थाना में सूचना देकर बेटे को ढूंढ़ निकालने की लगायी थी गुहारप्रतिनिधि, कामडारा गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहु पहानटोली स्थित राजा पोखरा के समीप के कुएं से कामडारा पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव का सिर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 6:00 PM

15 अगस्त से गायब था जगदीश, पांचवें दिन मिला शवपिता ने थाना में सूचना देकर बेटे को ढूंढ़ निकालने की लगायी थी गुहारप्रतिनिधि, कामडारा गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र के सुरहु पहानटोली स्थित राजा पोखरा के समीप के कुएं से कामडारा पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव का सिर और धड़ अलग-अलग है. शव की पहचान कोंसा सरनाटोली निवासी बंधना केरकेट्टा के पुत्र जगदीश केरकेट्टा (35) के रूप में की गयी है. जगदीश विगत 15 अगस्त को अपनी बेटी के लिए दवा लाने कामडारा गया हुआ था. उसके बाद से जगदीश लापता था. बंधन ने बताया कि जगदीश के लापता होने के संबंध में कामडारा थाना में सूचना देकर बेटे को ढूंढ़ निकालने की गुहार लगायी थी. लेकिन मंगलवार को उसके बेटे का शव मिला है. बताया जाता है कि जगदीश को अंतिम बार मिशन खेल मैदान के पीछे स्थित एक शराब दुकान में देखा गया था. थाना प्रभारी चक्रवर्तर्ी राम ने बताया कि धारदार हथियार से जगदीश का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसका शव कुएं में डाला गया है. यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. घटना के संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बहुत जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.