कृषक मित्र समिति का विस्तरीकरण
घाघरा. प्रखंड स्तरीय कृषक मित्र समिति की बैठक कृषि तकनीकी भवन में जुसेंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुसेंद्र ने प्रखंड समिति का विस्तार किया. विस्तारित समिति में सचिव आदित्य भगत, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद साहू चुने गये. वहीं दशरथ उरांव, रिंकू चौरसिया, जन्मजय सिंह, जयनारायण सिंह, घुड़ा उरांव, नसीम अंसारी, चमरूदीन उरांव, केश्वर […]
घाघरा. प्रखंड स्तरीय कृषक मित्र समिति की बैठक कृषि तकनीकी भवन में जुसेंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जुसेंद्र ने प्रखंड समिति का विस्तार किया. विस्तारित समिति में सचिव आदित्य भगत, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद साहू चुने गये. वहीं दशरथ उरांव, रिंकू चौरसिया, जन्मजय सिंह, जयनारायण सिंह, घुड़ा उरांव, नसीम अंसारी, चमरूदीन उरांव, केश्वर मुंडा, अशोक उरांव व भगवान मुंडा कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गये. अध्यक्ष जुसेंद्र गोप ने समिति की अगली बैठक 28 अगस्त को तकनीकी भवन में बुलायी है.