मेगा लोक अदालत 26 से
गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में 26 अगस्त से 30 अगस्त तक पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत व्यवहार न्यायालय गुमला में आहूत किया गया है. इस आशय की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश ने दी. कहा है कि लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय दीवानी एवं आपराधिक मामले […]
गुमला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में 26 अगस्त से 30 अगस्त तक पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत व्यवहार न्यायालय गुमला में आहूत किया गया है. इस आशय की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश ने दी. कहा है कि लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय दीवानी एवं आपराधिक मामले क्रमश: राजस्व, नामांतरण, मोटरयान दुर्घटना, प्रतिकार, वन अधिनियम, चेक बाउंस, बिजली, पानी व टेलीफोन बिल बकाया से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. सचिव ने जिलेवासियों से कहा है कि लोक अदालत लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के साथ साथ पक्षकारों के मध्य का विवाद सदैव के लिए समाप्त कर देता है और इसमें लिया गया निर्णय अंतिम होता है. लोक अदालत में पक्षकारों द्वारा जमा किया कोर्ट फीस भी वापस कर दिया जाता है. सचिव ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक सुलहनीय मामले निष्पादन कराने में सहयोग करने की अपील की है.