पीएलएफआइ के रॉबिन्सन उर्फ तुफानी बाबा के खिलाफ प्राथमिकी
गुमला. सदर थाना के खोरा पतराटोली निवासी ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू की हत्या के खिलाफ उसके पिता चमरू साहू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य रॉबिन्सन उर्फ तुफानी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यहां बता दें कि 17 अगस्त को तुफानी बाबा ने अपने दो साथियों […]
गुमला. सदर थाना के खोरा पतराटोली निवासी ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू की हत्या के खिलाफ उसके पिता चमरू साहू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य रॉबिन्सन उर्फ तुफानी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यहां बता दें कि 17 अगस्त को तुफानी बाबा ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर बरिसा टोंगरी स्थित क्रशर के समीप राजकुमार को गोली मार दी थी. उसे गंभीरावस्था में गुमला अस्पताल में भरती किया गया था. स्थिति गंभीर देखते हुए राजकुमार को रांची ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गयी थी. 18 अगस्त को लोगों ने सड़क जाम किया था. इसके बाद थाने में पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.तीन उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जगुमला. भरनो थाना के लालमाटी बाजार टांड़ में प्रदीप शाही को मारने आये तीन उग्रवादियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने मामला दर्ज कराया है. इसमें किशोर उरांव उर्फ माया (मृतक), झलकिया कटेटोली के मुनेश उरांव व अमलिया के बंदे उरांव है. ये तीनों उग्रवादी सोमवार की शाम को लालमाटी बाजार में प्रदीप को मारने आये थे. तभी बाजार में पहुंचे लोगों ने तीनों उग्रवादियों को घेर लिया. इसमें मुनेश व बंदे किसी प्रकार वहां से भाग निकला, लेकिन किशोर पकड़ा गया. इसमें आक्रोशित लोगों ने उसका सेंदरा कर दिया. पुलिस को घटना स्थल से कारबाइन व अन्य सामान बरामद हुआ था.मारपीट करने व सोने का चेन लूटने की प्राथमिकीसदर थाना के कसीरा गांव निवासी वैदेही देवी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने मारपीट करने व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. गांव के ही सेवक साहू, बलदेव साहू, सुखदेव साहू, शिवशंकर साहू व मुन्नी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.