हत्याओं का आरोपी घनश्याम गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा थाना की पुलिस ने नरसिंहपुर के घनश्याम लोहरा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे रांची के धूर्वा से पकड़ा है. उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक हत्या व कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सिसई, भरनो व कामडारा थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. वह वर्ष 2009 से […]
प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा थाना की पुलिस ने नरसिंहपुर के घनश्याम लोहरा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे रांची के धूर्वा से पकड़ा है. उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक हत्या व कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सिसई, भरनो व कामडारा थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. वह वर्ष 2009 से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घनश्याम रांची के धूर्वा में छिपा हुआ है. इसके बाद कामडारा पुलिस रांची गयी और धूर्वा पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ कर कामडारा लायी. पूछताछ के बाद उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम ने कहा कि लंबे समय से घनश्याम की तलाश थी. गुप्त सूचना पर उसे पकड़ा गया है.