ओके ::6:::: जीवन का नाश करता है नशापान
20 गुम 15 में स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी प्रतिनिधि, भरनोकिशोर-किशोरी स्वास्थ्य पखवारा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वावधान में बुधवार को प्लस टू विद्यालय भरनो में स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हेल्थ एजुकेटर मिलनसार मिंज ने 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों में होने वाले शारीरिक परिवर्तन के […]
20 गुम 15 में स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी प्रतिनिधि, भरनोकिशोर-किशोरी स्वास्थ्य पखवारा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो के तत्वावधान में बुधवार को प्लस टू विद्यालय भरनो में स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हेल्थ एजुकेटर मिलनसार मिंज ने 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों में होने वाले शारीरिक परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी. कहा कि इस उम्र में नशापान से दूर रहना चाहिए. नशापान जीवन का नाश करता है. बीपीएम रविंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छ आहार, पोषण, रक्ताल्पता के कारण व निराकरण, स्वास्थ्य व आरोग्य, किशोरों में वृद्धि एवं विकास, कम उम्र में शादी करने से नुकसान, किशोरियों में होने वाले मासिक धर्म, एचआइवी, आरटीआइ, एसटीआइ, नशा के दुष्प्रभाव, जीवन वृद्धि परामर्श, तनाव एवं निराशा, यौन दुराचार सहित स्वास्थ्य संबंधित कई तरह की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किशोर-किशोरियों के लिए यह कार्यक्रम 18 अगस्त से शुरू हुआ है. जो 23 अगस्त तक चलेगा. इसी कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त को भरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कूल बच्चों के लिए रोल प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डॉ अखिलेश टोपनो, डॉ जयदेव गोराय, सुनीता एक्का, प्रवीण कुमार, राणा चंदन, दुर्गा देवी, प्रभारी प्रधानाचार्य रामाशंकर प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.