ओके ::::: कृषक पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
20 गुम 17 में घायल बंदे उरांवगुमला. सदर थाना के छोटा पसंगा गांव निवासी बंदे उरांव पर गांव के ही लक्ष्मण गोप व उसका बेटा संजय गोप ने जानलेवा हमला किया है. तलवार से काटा है. जिससे सिर व गरदन में गंभीर चोट लगी है. तीन अंगुली भी कट गया है. घटना मंगलवार की रात […]
20 गुम 17 में घायल बंदे उरांवगुमला. सदर थाना के छोटा पसंगा गांव निवासी बंदे उरांव पर गांव के ही लक्ष्मण गोप व उसका बेटा संजय गोप ने जानलेवा हमला किया है. तलवार से काटा है. जिससे सिर व गरदन में गंभीर चोट लगी है. तीन अंगुली भी कट गया है. घटना मंगलवार की रात आठ बजे की है. बंदे ने थाने में दोनों बाप-बेटे के खिलाफ जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है. बंदे ने कहा है कि वह कृषक है और खेतीबारी कर परिवार का जीविका चला रहा है. उसके खेत में लक्ष्मण व बंदे ने काम किया था. इसका मजदूरी उसे दे दी है. लेकिन बिना कुछ कहे 12 सौ रुपये का पुआल उठा कर ले गया. कल रात को घर जाने के क्रम में अचानक दोनों बाप-बेटे उसे रोक लिये और मारपीट करने लगे. तलवार से वार किया. जब वह चिल्लाने लगा, तो वे भाग गये.