सचिव के बयान से साथी शिक्षक नाराज
पारा शिक्षक संघ आज व 24 अगस्त को बैठक करेगा.सरकारी शिक्षकों की करतूत व घाघरा सचिव को हटाने पर होगी चर्चा.प्रतिनिधि, गुमलापारा शिक्षक संघ घाघरा प्रखंड के सचिव बिंदेश्वर यादव द्वारा दिये गये बयान कि अध्यक्ष गुस्सा में कुछ भी बोल देते हैं. सचिव के इस बयान के बाद साथी पारा शिक्षकों में भारी रोष […]
पारा शिक्षक संघ आज व 24 अगस्त को बैठक करेगा.सरकारी शिक्षकों की करतूत व घाघरा सचिव को हटाने पर होगी चर्चा.प्रतिनिधि, गुमलापारा शिक्षक संघ घाघरा प्रखंड के सचिव बिंदेश्वर यादव द्वारा दिये गये बयान कि अध्यक्ष गुस्सा में कुछ भी बोल देते हैं. सचिव के इस बयान के बाद साथी पारा शिक्षकों में भारी रोष है. इस मुद्दे को लेकर 21 अगस्त को दिन के तीन बजे व 24 अगस्त को दिन के 11 बजे से प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों की बैठक रखी गयी है. इस बैठक में सचिव द्वारा दिये गये बयान पर चर्चा होगी. साथ ही उन्हें सचिव रखा जाये या नहीं, इसपर भी फैसला होगा. हालांकि शिक्षकों ने स्पष्ट किया है कि पारा शिक्षक संघ के सचिव का सरकारी शिक्षक के पक्ष में आकर बयान देना, यह दर्शाता है कि वह संघ को बांटने का प्रयास किया जा रहा है और उसे संघ में रखना उचित नहीं होगा. अध्यक्ष रविंद्रनाथ राम ने कहा है कि सचिव का बयान गलत है. वह कुछ सरकारी शिक्षकों के नेताओं के चंगुल में आकर बयानबाजी कर शिक्षकों की एकता को बांटने का प्रयास कर रहा हैं. लेकिन घाघरा प्रखंड के शिक्षक एकजुट हैं. एक दो लोगों के गलत काम करने से संघ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की हत्या के बाद पूरा पारा शिक्षक संघ मर्माहत है. हरेक आंदोलन में पारा शिक्षक साथ रहे. लेकिन कुछ सरकारी शिक्षक हत्या में भी राजनीति करते नजर आये हैं. इसलिए पारा शिक्षक संघ ने सरकारी शिक्षकों के पक्ष में अब कभी आंदोलन नहीं करेगा. सरकारी शिक्षकों के कारण ही यहां अक्सर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है.