आज से गरीबों को पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

गुमला. बंद पड़े मुख्यमंत्री भात-दाल योजना को पुन: आरंभ कराने के उद्देश्य से भारत ज्ञान विज्ञान समिति गुमला एवं भोजन का अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में 22 अगस्त को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में गरीब, निर्धन, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 6:00 PM

गुमला. बंद पड़े मुख्यमंत्री भात-दाल योजना को पुन: आरंभ कराने के उद्देश्य से भारत ज्ञान विज्ञान समिति गुमला एवं भोजन का अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में 22 अगस्त को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में गरीब, निर्धन, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जानेमाने शिक्षाविद सह समाजसेवी शिवशंकर उरांव शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को डीएसपी रोड स्थित कार्यालय में समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि गरीब, निर्धन, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2011 में भात-दाल योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसे वर्तमान में बंद कर दिया गया है. लेकिन इस योजना अब पुन: शुरू कराना है. बैठक में अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद, रणधीर निधि, रमाकांत सिंह, सावित्री देवी, अनिता देवी, इंदू देवी, रिपुसूदन सिंह, ईश्वर गोप, बसंत गुप्ता, नीरज कुमार, संतोष कुमार, रूपेश भगत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version