अभाविप से 100 नये सदस्य जुड़े
गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ने गुरुवार को महिला महाविद्यालय कैंपस में सदस्यता अभियान चलाया. छात्रा प्रमुख शशि कुमारी के नेतृत्व में चले इस अभियान में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक ने परिषद के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए […]
गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ने गुरुवार को महिला महाविद्यालय कैंपस में सदस्यता अभियान चलाया. छात्रा प्रमुख शशि कुमारी के नेतृत्व में चले इस अभियान में महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक ने परिषद के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि स्वाधीनता की प्राप्ति के साथ देश के सर्वांगीण विकास की चुनौती खड़ी हुई. शशि कुमारी ने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को परिषद से जुड़ने की अपील की. अभियान में विजय उरांव, फुलमनी तिर्की, विमला कुमारी, इंदु कुमारी, शशि कुमारी, प्रगति लकड़ा, सुजाता लकड़ा, अनामिका बाड़ा, सुषमा कुमारी,संध्या बेक, विद्या कुमारी, नूतन बा, क्रेता मिंज, प्रतिमा कुमारी आदि शामिल थी.