ओके ::4:::: क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
21 गुम 20 में कार्यक्रम में शामिल एसडीओ, शिक्षिक-शिक्षिकायें व अन्य.प्रतिनिधि, चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में गुरुवार को एआरएसएच जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर उनमें […]
21 गुम 20 में कार्यक्रम में शामिल एसडीओ, शिक्षिक-शिक्षिकायें व अन्य.प्रतिनिधि, चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में गुरुवार को एआरएसएच जागरूकता सप्ताह के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना सराहनीय पहल है. प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की छात्रा आशा टोप्पो, बरवे हाई स्कूल के छात्र मार्शल कुजूर संत अन्ना हाई स्कूल के सतपति परासर प्रथम स्थान, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की आशा केरकेट्टा, बरवे हाई स्कूल की डोलफिन मिंज व संत अन्ना की विभा कुमारी द्वितीय स्थान तथा प्रोजेक्टर उच्च विद्यालय की शकुंतला कुमारी, बरवे की मरियम खलखो व संत अन्ना की रंजीता तृतीय स्थान पर रही. वहीं चतुर्थ स्थान पर प्रोजेक्ट के विलास कुजूर, बरवे के पवन व संत अन्ना के पूर्णिमा टोप्पो, पंचम स्थान पर प्रोजेक्ट के महावीर राम, बरवे के शिल्पा कुजूर व संत अन्ना की नेहा कुमारी रही. विजेता प्रतिभागियों को एसडीओ ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डॉ बुका उरांव, डॉ राजीव कुमार, सिस्टर इमलानी हेरेंज, सिस्टर विनिता लकड़ा, अंबिका बेक, नरेश कुमार, महेंद्र कुमार, नागमणि, समसुद्दीन खान, कौशल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.