ओके ::4::: विद्यार्थियों ने मॉडल पेश किये
21 गुम 13 में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के मॉडल प्रस्तुत कियेप्रतिनिधि, भरनो बालिका मध्य विद्यालय भरनो सभागार में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया. वर्ग आठ की सलोनी, अनिता व सीमा […]
21 गुम 13 में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के मॉडल प्रस्तुत कियेप्रतिनिधि, भरनो बालिका मध्य विद्यालय भरनो सभागार में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया. वर्ग आठ की सलोनी, अनिता व सीमा ने तडि़त चालक, वर्ग आठ की अलिशा, सुमंती व अरुणा ने वर्षा जल संग्रह मशीन, वर्ग छह की शिल्पा, अनिता व पुष्पा ने पवन चक्की से घरों में रोशनी उत्पादन मशीन, वर्ग छह की अनिता कुमारी ने केचुंआ जैविक खाद्य उत्पादन, वर्ग छह के सुमन, अभय व धीरज ने विद्युत परिषद, वर्ग आठ की नीतू कुमारी, रानी कुमार, रीता कुमारी व सावित्री कुमारी ने अग्निशमन यंत्र पर मॉडल प्रस्तुत किया. इन सभी मॉडलों को प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये मॉडल के विशेषता के बारे में जानकारी भी दी. वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन करने पहुंचे बीइइओ अजय मिश्रा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा निखरती है. विज्ञान के प्रति बच्चों में काफी रुझान है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, मुखिया सरोज बड़ा, शिक्षक धीरज, शैलजा कुमारी, सुबोध, रमेश, सुनीता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.