ओके ::7::: किशोर-किशोरियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता हुई

21 गुम 12 में स्वास्थ्य संबंधित टिप्स देते चिकित्सकसिसई. अर्श जागरूकता सप्ताह के तहत रेफरल अस्पताल सिसई में गुरुवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आदर्श युवा मैत्री केंद्र, मेरा सपना, स्वच्छता का महत्व, तिरंगा भोजन व नशा का दुष्प्रभाव पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में संत तुलसी दास उच्च विद्यालय, आरसी मध्य विद्यालय, रोशनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

21 गुम 12 में स्वास्थ्य संबंधित टिप्स देते चिकित्सकसिसई. अर्श जागरूकता सप्ताह के तहत रेफरल अस्पताल सिसई में गुरुवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आदर्श युवा मैत्री केंद्र, मेरा सपना, स्वच्छता का महत्व, तिरंगा भोजन व नशा का दुष्प्रभाव पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में संत तुलसी दास उच्च विद्यालय, आरसी मध्य विद्यालय, रोशनपुर विद्यालय, उच्च मध्य विद्यालय लकेया, माघी उच्च विद्यालय तथा बीएन जालान के 10 से 19 वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 23 अगस्त को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ नमिता लकड़ा ने किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी कई टिप्स दिये. मौके पर महावीर गोप, रूपमनी कुमारी, ग्रेस कुजूर, मीना कुमारी, शैलेस सुलेमान बाखला, रौशन लकड़ा, जानकी कुमारी, लीलन देवी, रीमा कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version