पीएचइडी विभाग का कर्मचारी घायल

गुमला. पीएचईडी विभाग के खटवा नदी स्थित पानी सप्लाई केंद्र में कार्यरत कर्मचारी रामफल उरांव गुरुवार को सड़क हादसे में घायल हो गया. वह भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव का रहनेवाला है. बीते कई वर्षो से वह पानी सप्लाई केंद्र में काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह साइकिलसे गुमला से खटवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:00 PM

गुमला. पीएचईडी विभाग के खटवा नदी स्थित पानी सप्लाई केंद्र में कार्यरत कर्मचारी रामफल उरांव गुरुवार को सड़क हादसे में घायल हो गया. वह भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव का रहनेवाला है. बीते कई वर्षो से वह पानी सप्लाई केंद्र में काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह साइकिलसे गुमला से खटवा नदी जा रहा था. तभी लोहरदगा रोड थाना के समीप एक अज्ञात टेंपो उसे धक्का मार कर भाग गया. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. काफी देर तक वह सड़क पर तड़पता रहा. अंत में कुछ लोगों ने उसकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version