पलायन से बचें, मनरेगा का लाभ उठायें: बलराम
रूकरूम गांव में मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के रूकरूम गांव में गुरुवार को मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महिला मंडल समूहों द्वारा आयोजित था. मौके पर सामाजिक सलाहकार बलराम ने मनरेगा कानून के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी. साथ ही मनरेगा का लाभ कैसे प्राप्त किया जा […]
रूकरूम गांव में मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन.प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह प्रखंड के रूकरूम गांव में गुरुवार को मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महिला मंडल समूहों द्वारा आयोजित था. मौके पर सामाजिक सलाहकार बलराम ने मनरेगा कानून के संबंध में महिलाओं को जानकारी दी. साथ ही मनरेगा का लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है, उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मनरेगा गांव के लोगों के लिए बनी योजना है. इस योजना के तहत विकास करने के अलावा लोगों को गांव में ही काम देना है. गांव के लोग काफी मेहनती होती हैं. खास कर गुमला के लोग काफी मेहनती हैं. उन्होंने गांव की महिलाओं से स्वावलंबी होने के लिए छोटे छोटे उद्योगों पर ध्यान देने के लिए कहा. राज्य सलाहकार अंकिता अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए कई योजना चल रही है. इसके अलावा मनरेगा के तहत सड़क, पुल, पुलिया, चेकडैम का निर्माण हो रहा है. लोग उसका लाभ उठाये. अगर कहीं कोई दिक्कत है, तो आप उसे बताये. उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. सरकार का मकसद लोगों को लाभ पहुंचाना है. डीडीसी अंजनी कुमार ने कहा कि गुमला जिले के गांवों में मनरेगा के कामों को सही तरीके से संचालन किया जा रहा है. लोग उन योजनाओं का लाभ उठाये. प्रशासन आपके साथ है. कोई भी समस्या बताये. उन समस्याओं को दूर किया जायेगा. डीआरडीए निदेशक रंजना वर्म्मन ने कहा कि विकास का लाभ देना ही प्रशासनिक महकमा का मुख्य मकसद है. मौके पर श्वेता देवी, एमेल्दा लकड़ा, रूकमनी देवी, सरिता देवी, सुगंती देवी, चंद्रमनी देवी, चुमनू उरांव, जयमंगल लकड़ा, जगदीश इंदवार, देवांजन सुतार सहित कई लोग थे.