दो साल बाद घर लौटी अंजली
गुमला : दो साल बाद बुधवार को दिल्ली से को वापस लौटी अंजली केरकेट्टा (15) को सीडब्ल्यूसी गुमला ने परिजनों को सौंप दिया. अंजली चैनपुर थाना क्षेत्र के लुपुंगपाट निवासी मारकुस केरकेट्टा की पुत्री है. वापस लौटने के बाद अंजली केरकेट्टा ने बताया कि वह अपनी मौसी सुनीता टोप्पो के बहकावे में आकर दिल्ली चली […]
गुमला : दो साल बाद बुधवार को दिल्ली से को वापस लौटी अंजली केरकेट्टा (15) को सीडब्ल्यूसी गुमला ने परिजनों को सौंप दिया. अंजली चैनपुर थाना क्षेत्र के लुपुंगपाट निवासी मारकुस केरकेट्टा की पुत्री है. वापस लौटने के बाद अंजली केरकेट्टा ने बताया कि वह अपनी मौसी सुनीता टोप्पो के बहकावे में आकर दिल्ली चली गयी थी.
दिल्ली में दो साल काम करने के बाद बुधवार को सीडब्ल्यूसी निर्मल छाया रांची के माध्यम से वापस गुमला लौटी. सुनीता ने अंजली को दिल्ली की एक प्लेसमेंट कंपनी में बेच दिया था. इसके बाद उक्त प्लेसमेंट कंपनी से अंजली को दिल्ली गुडगांव निवासी रुचि खंडेलवाल अपने यहां नौकरानी का काम कराने ले गयी.
यहां दो वर्ष तक काम करती रही. काम करने के एवज में अंजली को सिर्फ खाना-पीना ही मिलता था. उसके महीने का रुपया प्लेसमेंट कंपनी को दिया जाता था. इस दौरान अंजली को उसकी मालकिन मारती पीटती थी. एक दिन अंजली मौका देखकर वहां से भाग निकली. अंजली सीधे कमला मार्केट थाना पहुंची.
यहां अंजली ने अपने साथ घटे घटना की जानकारी दी. इसके बाद अंजली को भारतीय किसान संघ के हवाले कर दिया गया. यहां अंजली लगभग 10 माह तक रही. इसके बाद संघ की काउंसलर सीमा शर्मा ने बुधवार को अंजली को सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंप दिया.