10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह नाबालिग मुक्त, घर लौटीं

गुमला : गुमला जिला के छह नाबालिगों को दिल्ली के प्लेसमेंट कंपनी से छुड़ा कर मंगलवार को वापस गुमला लाया गया है. जिसमें वृंदा नवाटोली की लक्ष्मी कुमारी, चैनपुर के हेसाग की सुनीता कुमारी, बिशुनपुर खैरीपाट की संध्या कुमारी, डुमरी करमदोन की सुमंति कुमारी, चैनपुर छिछवानी के बितू केरकेट्टा व चैनपुर के आकाश कुमार शामिल […]

गुमला : गुमला जिला के छह नाबालिगों को दिल्ली के प्लेसमेंट कंपनी से छुड़ा कर मंगलवार को वापस गुमला लाया गया है. जिसमें वृंदा नवाटोली की लक्ष्मी कुमारी, चैनपुर के हेसाग की सुनीता कुमारी, बिशुनपुर खैरीपाट की संध्या कुमारी, डुमरी करमदोन की सुमंति कुमारी, चैनपुर छिछवानी के बितू केरकेट्टा व चैनपुर के आकाश कुमार शामिल हैं. सभी लोगों की उम्र 12 से 17 वर्ष है.
दिल्ली पुलिस की तत्परता के कारण सभी नाबालिगों को वापस गुमला लाया गया है. दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला कर कुल 16 नाबालिगों को बरामद किया. जिसमें छह नाबालिग गुमला जिला की हैं.
बरामदगी के बाद पुलिस ने नाबालिगों को दिल्ली के निर्मल छाया को सौंप दिया. निर्मल छाया ने सभी का नाम व पता दर्ज करने के बाद भारतीय किसान संघ रांची को सौंप दिया. इसके बाद संघ के माध्यम से सभी छह नाबालिगों को गुमला लाया गया. जहां संघ ने नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी गुमला को सौंप दिया. सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना ने बताया कि सभी नाबालिगों के परिजनों से दूरभाष पर संपर्क कर लिया गया है. परिजनों के आते ही बच्चों को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इसमें कुछ बच्चियां आगे की पढ़ाई पूरी करने की इच्छा जाहिर कर रही हैं. उन लोगों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें