संवाद कार्यक्रम में वर्ग एक से पांच तक के बच्चे मुक्त

गुमला. पांच सितंंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर करमा पर्व की छुट्टी रद्द करते हुए उस अवकाश का समायोजन छह सितंबर को किया गया है. इस आशय की जानकारी डीइइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशक आराधना पटनायक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दूरभाष पर सूचना मिली कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

गुमला. पांच सितंंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर करमा पर्व की छुट्टी रद्द करते हुए उस अवकाश का समायोजन छह सितंबर को किया गया है. इस आशय की जानकारी डीइइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशक आराधना पटनायक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दूरभाष पर सूचना मिली कि पांच सितंबर को वर्ग एक से पांच तक के बच्चों को पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम से मुक्त रखा गया है. चूंकि वर्ग एक से पांच तक के बच्चे परिपक्व नहीं होते हैं. साथ ही वर्ग छह से दस तक की छात्र- छात्राओं में वैसे छात्र-छात्राएं जो करमा पर्व को लेकर उपवास रखते हैं, उन्हें भी किसी दबाव में कार्यक्रम में शामिल नहीं करना है, वे अगर चाहें तो स्वेच्छा से कार्यक्रम में शामिल हो सकते है अन्यथा नहीं तो नहीं.

Next Article

Exit mobile version