खिलाडि़यों ने फादर वनफल की पुण्यतिथि मनायी
प्रतिनिधि, गुमलाफादर पीपी वनफल के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर पीएइ स्टेडियम गुमला में स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडि़यों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. खिलाडि़यों के बीच फादर पीपी वनफल के जीवन से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी. एकेडमी के सचिव सैय्यद जुन्नू रैन ने कहा कि फादर वनफल एक ऐसे […]
प्रतिनिधि, गुमलाफादर पीपी वनफल के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर पीएइ स्टेडियम गुमला में स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाडि़यों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. खिलाडि़यों के बीच फादर पीपी वनफल के जीवन से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गयी. एकेडमी के सचिव सैय्यद जुन्नू रैन ने कहा कि फादर वनफल एक ऐसे समाजसेवी का नाम है, जिनका जन्म यूरोप के बेल्जियम में हुआ. लेकिन कर्मभूमि गुमला रहा. वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति रहे हैं. वे जो सोचते थे, उसे करते थे. उन्हीं के सोच से स्वयं सेवी संस्था एराउज, ट्राइबल म्यूजियम, आधुनिक ऑडियो, वीडियो केंद्र व पुस्तकालय की उत्पत्ति हुई. उनके मार्गदर्शन में स्व फादर जेम्स लकड़ा, स्व फादर लाजरूस मिंज व स्व फादर प्रफुल्ल किंडो ने संत इग्नासियुस हाई स्कूल को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में ऊंचाई तक पहुंचाने में महत्ती भूमिका निभायी. आज उनके प्रयास से ही गुमला को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. इस अवसर पर हफीजउर रहमान, अमित कुमार, प्रियंका सिंह, रश्मि कुमारी, मातेश्वरी कुमारी, मीना तिर्की, बालमुनी कुमारी, आयशा कुमारी, नम्रता कुमारी, ममता खलखो, प्रतिमा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रतिमा कुजूर, अनिता लकड़ा, सरोज कुमारी, पूजा कुमारी, सुलोचना कुमारी, विकास साहू, निलेश साहू, अजय उरांव, कंचन साहू, संदीप कुमार, शिव उरांव, जग मोहन सहित कई लोग उपस्थित थे.