कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में सड़क जाम
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष की सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थीशाम सात बजे आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआभरनो (गुमला) : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह पंसस चंद्रनाथ भगत (57) की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ब्लॉक […]
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष की सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी
शाम सात बजे आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ
भरनो (गुमला) : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह पंसस चंद्रनाथ भगत (57) की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ब्लॉक चौक नवाटोली के समीप गुमला रांची राष्ट्रीय उच्च पथ 43 को जाम रखा. साथ ही प्रखंड मुख्यालय की सभी दुकानों को बंद करवा दिया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे गांव में आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. जाम स्थल पर डीएससी दीपक कुमार व बीडीओ पीके दत्ता दोपहर 11 बजे पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेसी सात सूत्री मांगों को लेकर अड़े रहे.
शाम सात बजे आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस, नाइन एमएम व दो खोखा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार भरनो प्रखंड के तुरीअंबा गांव निवासी चंद्रनाथ भगत अपने सहयोगी भरत दास के साथ सोमवार को हीरो होंडा मोटरसाइकिल (ओआर 23 इ 2996) से प्रखंड कार्यालय दोपहर एक बजे पहुंचे थे. अपने कार्यो का निष्पादन करने के बाद ब्लॉक चौक में अपने इष्ट मित्रों के साथ सायं 6.20 बजे तक देखे गये. इसके बाद अपने सहयोगी के साथ वे तुरीअंबा गांव की ओर निकले.
गुमला-रांची उच्च मार्ग में तुरीअंबा मोड के समीप तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर श्री भगत को पीछे से पीठ में गोली दाग दी. इसके बाद वह गिर गये फिर अपराधियों ने उन्हें पांच गोली मारी. वहीं उनका सहयोगी भरत दास मौके से भाग कर अपनी जान बचायी. इतने में आसपास के लोग इकट्ठा हो गये.
आनन-फानन में घायल अवस्था में भरनो अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया.