मंदबुद्धि बच्ची से चाचा ने किया दुष्कर्म
सिसई (गुमला) : सिसई स्थितबोंडो पकोरिया गांव में रविवार को चचेरे चाचा ने मंदबुद्धि भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. लडकी की मां के बयान पर मंगलवार को थाने में आरोपी सीताराम प्रधान (35) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी सीताराम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुष्कर्म […]
सिसई (गुमला) : सिसई स्थितबोंडो पकोरिया गांव में रविवार को चचेरे चाचा ने मंदबुद्धि भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. लडकी की मां के बयान पर मंगलवार को थाने में आरोपी सीताराम प्रधान (35) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने बुधवार को आरोपी सीताराम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुष्कर्म की शिकार लड की की गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी.
गांव में हुई बैठक : जानकारी के अनुसार घटना के दिन लड की घर में अकेले थी. मां व पिताजी खेत गये हुए थे. शाम चार बजे जब लड की की मां घर लौटी, तो उसके चिल्लाने पर सीताराम भाग निकला.इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई. पीडिता लड की को लेकर उसकी मां मंगलवार को थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना प्रभारी विद्या शंकर ने कहा कि सीताराम ने अपनी ही भतीजी के साथ कुकर्म किया है.