पीएलएफआइ का एरिया कमांडर लालू गिरफ्तार

बसिया (गुमला) : बसिया और कामडारा पुलिस ने मंगलवार की रात संयुक्त रूप से छापामारी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लालू लोहरा को खटखुरा ग्राम के समीप से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बोदरा ने बताया कि लालू लोहरा कर्रा प्रखंड के लापा बरटोली का निवासी है. वह संगठन से छुट्टी लेकर अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 5:47 AM

बसिया (गुमला) : बसिया और कामडारा पुलिस ने मंगलवार की रात संयुक्त रूप से छापामारी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लालू लोहरा को खटखुरा ग्राम के समीप से गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बोदरा ने बताया कि लालू लोहरा कर्रा प्रखंड के लापा बरटोली का निवासी है. वह संगठन से छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बानो, बोलबा व ठेठईटांगर में लालू उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देता था. पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर जग्गे सिंह के निर्देश पर दहशत फैलाता था. वह बसिया में कदमडीह निवासी पवन सिंह की हत्या, ईटाम के नामजन लुगून व सुशील लुगून की हत्या और ईटाम के गोस्नर लुगून की हत्या में नामजद आरोपी है. बानो के बेजाटोली में अधिवक्ता के मुंशी कलिंद्र लोहरा व एक अन्य व्यक्ति की हत्या व फोलको बेड़ा में भागीरथी सिंह की हत्या का भी आरोपी है.

Next Article

Exit mobile version