घाघरा में वज्रपात से 21 पशुओं की मौत

घाघरा : घाघरा प्रखंड के चातमदाग गांव में शनिवार को हुए वज्रपात से 21 गायों की मौत हो गयी. गायों की मौत से किसान चिंता में हैं. क्योंकि इसमें कई गाय दुधारू थीं. किसानों की जीविका का मुख्य साधन था. सभी मृत गाय किसान गणोश यादव, प्रभु यादव व सुना उरांव थे. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 7:16 AM
घाघरा : घाघरा प्रखंड के चातमदाग गांव में शनिवार को हुए वज्रपात से 21 गायों की मौत हो गयी. गायों की मौत से किसान चिंता में हैं. क्योंकि इसमें कई गाय दुधारू थीं. किसानों की जीविका का मुख्य साधन था. सभी मृत गाय किसान गणोश यादव, प्रभु यादव व सुना उरांव थे. जानकारी के अनुसार गणोश यादव की बेटी गुड़िया, एतवारी देवी व प्रभु यादव पशुओं को लेकर जंगल चराने गये थे.
ये लोग पशु चराते हुए गुमला के बरकनी ग्राम के समीप खमहन जंगल पहुंच गये थे. जहां अपराह्न् चार बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. सभी पशु एक आम पेड़ के नीचे एकत्रित हुए. इसी बीच हुए वज्रपात में सभी पशुओं की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version