पीएलएफआइ ने शहरी क्षेत्र में पोस्टर साटे
गुमला : शहरी क्षेत्र में आपराधिक संगठनों की पोस्टरबाजी से शहर के व्यापारियों में दहशत है. ज्ञात हो कि करीब आधा दर्जन से अधिक संगठन सक्रिय हैं. वे पोस्टरबाजी कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. विगत नौ जून को टावर चौक के समीप जन क्रांति सेना प्रमुख गुरु […]
गुमला : शहरी क्षेत्र में आपराधिक संगठनों की पोस्टरबाजी से शहर के व्यापारियों में दहशत है. ज्ञात हो कि करीब आधा दर्जन से अधिक संगठन सक्रिय हैं. वे पोस्टरबाजी कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
विगत नौ जून को टावर चौक के समीप जन क्रांति सेना प्रमुख गुरु गोप ने दिन के समय पोस्टरबाजी की थी. जिसमें दलाल, पुलिस मुखबिर व ठेकेदारों को जन क्रांति संगठन से आदेश प्राप्त कर कार्य करने का फरमान जारी किया गया था. जन क्रांति सेना संगठन के तीन दिन बाद बुधवार को दक्षिणी कोयल शंख जोन के जोनल कमांडर कुनाल खतरी ने गुमला शहरी क्षेत्र में पोस्टरबाजी की थी.
पुलिस की लगातार रात्रि गश्ती होने पर भी पीएलएफआइ ने पोस्टरबाजी किया है. पीएलएफआइ ने ललित उरांव बस पड़ाव के बाहर, परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर टू के गेट पर व डीएसपी रोड व पालकोट रोड में पोस्टरबाजी की है.
पोस्टर में अंकित था कि पीएलएफआइ आह्वान करती है कि कोई भी ठेकेदार बिना संगठन से अनुमति लिए काम नहीं करेगा, लोकल क्षेत्र में लोकल ठेकेदार ही कार्य करेंगे, पुलिस दलाल सुधर जाएं नहीं तो संगठन फौजी कार्रवाई करेगी, चोरी, बलात्कारी, मानव तस्करी करने वाले अपना कार्य छोड़ दें, पुलिस का सहारा लेने वाले ठेकेदार को संगठन मौत की सजा फरमान करती है. अंत में निवेदक के रूप में दक्षिणी कोयल शंख जोन के जोनल कमांडर कुनाल खतरी व लाल सलाम अंकित था.