20 साल में केवल सात लोगों को ही राशन कार्ड
गुमला:पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वृंदा पंचायत स्थित कोयनारा टोंगरीटोली के ग्रामीणों ने डीसी वीणा श्रीवास्तव से गांव की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीसी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है और गांव में ग्रामीणों के बीच राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा […]
गुमला:पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वृंदा पंचायत स्थित कोयनारा टोंगरीटोली के ग्रामीणों ने डीसी वीणा श्रीवास्तव से गांव की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीसी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है और गांव में ग्रामीणों के बीच राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पेयजल जैसी व्याप्त समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान करने की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि कोयनारा टोंगरीटोली की आबादी लगभग पांच सौ है. जिसमें से 99 प्रतिशत लोग बेरोजगार और अत्यंत गरीब परिवार से हैं. गांव की समस्याओं से मुखिया को दर्जनों बार अवगत कराया गया है. लेकिन मुखिया भी कुछ नहीं कर रही है. 20 वर्षो में गांव में छह-सात लोगों का ही राशन कार्ड बना है. उन लोगों को भी राशन सामग्री लेने के लिए पांच किमी दूर जाना पड़ता है. गांव में यदि जल सहिया का गठन हो जाता है, तो गांव के विकास में सहयोग मिलेगा.