गुमला:टीपीसी ने क्षेत्र में दी दस्तक,माओवादियों के खिलाफ पोस्टरबाजी

घाघरा/गुमला:गुमला व घाघरा में टीपीसी संगठन ने आठ स्थानों पर पोस्टर साट कर अपनी दस्तक दे दी है. संगठन विस्तार के मकसद से चतरा जिला से गुमला में प्रवेश किये टीपीसी ने पोस्टर साट कर भाकपा माओवादी को खुली चेतावनी दी है. विश्रमपुर के कौड़िया गांव में माओवादियों द्वारा टीपीसी के 15 सदस्यों को मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 1:55 AM

घाघरा/गुमला:गुमला व घाघरा में टीपीसी संगठन ने आठ स्थानों पर पोस्टर साट कर अपनी दस्तक दे दी है. संगठन विस्तार के मकसद से चतरा जिला से गुमला में प्रवेश किये टीपीसी ने पोस्टर साट कर भाकपा माओवादी को खुली चेतावनी दी है.

विश्रमपुर के कौड़िया गांव में माओवादियों द्वारा टीपीसी के 15 सदस्यों को मारे जाने की घटना की निंदा की है. पोस्टर के माध्यम से टीपीसी ने माओवादी कमांडर संदीप यादव व नितेश यादव को मारने की धमकी दी है. इन दोनों पर बड़ी बेरहमी से 15 सदस्यों को मारने का आरोप लगाया गया है. वहीं टीपीसी ने पुलिस के साथ अपने किसी भी प्रकार के सांठगांठ से इंकार किया है. पोस्टरबाजी से लोगों में दहशत है. पुलिस ने सभी स्थानों से पोस्टर बरामद कर लिया है और पोस्टर साटनेवालों का पता कर रही है.

पोस्टरबाजी से डरे हैं लोग

शहर के बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक पान दुकान में पोस्टर साटा गया था. दुकानदार सुबह दुकान खोला, परंतु उसे पोस्टर साटने की जानकारी नहीं थी. कुछ देर के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पोस्टर सटा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घाघरा में टोटांबी, बड़काडीह, बराडीह, पुटो, गुनिया व रन्हे गांव में भी टीपीसी ने पोस्टर साटा है.

Next Article

Exit mobile version