भाजपा की सरकार बनायंे, विकास होगा : शकुंतला

गुमला. भाजपा अजजा अध्यक्ष शकुंतला देवी ने जोराग गांव का दौरा कर ग्रामीणांे की समस्याओं से रूबरू हुई. ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, बीपीएल, पेयजल, बिजली, पीसीसी सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार है. जिसके कारण विकास की गति धीमी है. आने वाले विस चुनाव में आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

गुमला. भाजपा अजजा अध्यक्ष शकुंतला देवी ने जोराग गांव का दौरा कर ग्रामीणांे की समस्याओं से रूबरू हुई. ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, बीपीएल, पेयजल, बिजली, पीसीसी सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार है. जिसके कारण विकास की गति धीमी है. आने वाले विस चुनाव में आप सभी भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने में सहयोग करें. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर झारखंड विकास की गति पर अग्रसर होगा. मौके पर पंचमनी खडि़या, बंदी उरांव, लगनी उरांव, गीता देवी, मंगरी उराइन, झोली लोहरा, बंधन उरांव, संजय लोहरा, अनिल महली, विकास खडि़या, चमरू उरांव, सुखराम लोहरा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version